Ardh Movie Review: हाशिये पर टिकी राजपाल की सपाट अदाकारी, जी5 ने रिलीज की एक और कमजोर फिल्म - Info Gujrat
Ardh Movie Review: हाशिये पर टिकी राजपाल की सपाट अदाकारी, जी5 ने रिलीज की एक और कमजोर फिल्म
जी नेटवर्क का ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 अपने आप में एक केस स्टडी है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब सबको पता है कि अगर कोई फिल्म कहीं न बिक रही हो तो उसे रिलीज करने का पक्का पता है
जी5 का ओटीटी ऐप अगर आप अपने मोबाइल पर या लैपटॉप पर खोलेंगे तो इसकी नई रिलीज फिल्म ‘अर्ध’ आपको होमपेज पर मिलेगी ही नहीं।
एक घंटे 26 मिनट की ये फिल्म देखकर लगता है जैसे कि कोई ‘स्टूडेंट फिल्म’ हो जिसमें काम करके राजपाल यादव ने कोई पुराना एहसान उतारा हो।
राजपाल यादव के करियर की ये त्रासदी रही है कि उन्हें लोगों ने बतौर हास्य कलाकार चाहा और सराहा और वह हमेशा एक संजीदा अभिनेता, निर्माता या निर्देशक बनने की कोशिश करते रहे। उनका ध्यान कभी ‘चिड़िया की आंख’ पर रहा ही नहीं, पूरी चिड़िया पाने के चक्कर में वह बार बार लक्ष्य से भटकते रहने वाले कलाकार हैं।